
OnePlus Nord Buds 3R Launched: OnePlus ने अपना नया ईयरबड्स Nord Buds 3R इंडिया में लॉन्च कर दिया है। OnePlus ने ये लेटेस्ट ईयरबड्स को बजट-फ्रेंडली कीमत पे प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए लाया है। इंडिया में काफी तेजी से ईयरबड्स का मार्किट बढ़ रहा है इसको देखते हुए OnePlus ने अपना नया मॉडल ले के आया है।
OnePlus Nord Buds 3R के मुख्य Features
- पावरफुल Drivers – इसमें 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो गहरे बास और क्रिस्टल क्लियर साउंड का अनुभव कराते हैं।
- Noise cancellation – इसमें एक्टिव Noise cancellation फीचर मौजूद है, जिसमे आप ट्रैवलिंग या भीड़-भाड़ के दौरान बिना किसी डिस्टर्बेंस के म्यूज़िक का मज़ा से सकते है।
- Battery Life – इस ईयरबड्स को सिंगल चार्ज पर 38 घंटे तक चला सकते है। इसके साथ ही 10 मिनट में फास्ट चार्जिंग मिलेगा।
- Gaming मोड – गेमिंग करने वालों के लीये इसमें स्मूद और डिले-फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा।
- Design – ये आपको स्टाइलिश, लाइटवेट प्रीमियम लुक के साथ मिलेगा। ये एंटी डस्ट और वाटर रेज़िस्टेंट भी हैं, जिससे इन्हें आसानी से वाक करते या जिम करते हुए इस्तेमाल कर सकते है।
- Connectivity – इसमें Bluetooth 5.3 और ड्यूल डिवाइस पेयरिंग का सपोर्ट मिलेगा, आप दो डिवाइस एक साथ कनेक्ट कर सकेंगे।
इंडिया में कीमत
OnePlus Nord Buds 3R को इंडिया में ₹2,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसको आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट और OnePlus की official वेबसाइट पर जा के खरीद सकते है।
OnePlus Nord Buds 3R को क्यों खरीदें?
अगर आप एक अच्छे ईयरबड्स की तलाश में हैं, जो लम्बे संत समय तक अच्छा चले, तो OnePlus Nord Buds 3R आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। इसमें आपको शानदार साउंड क्वालिटी, लंबा बैटरी बैकअप, गेमिंग मोड ANC जैसी बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे, जो इस प्राइस में एक बहुत ही अच्छा ईयरबड्स मिल जायेगा।
OnePlus Nord Buds 3R FAQs
1) OnePlus Nord Buds 3R की इंडिया में कीमत कितनी है?
OnePlus Nord Buds 3R इंडिया में ₹2,999 की प्राइस पर लॉन्च किआ गया है।
2) OnePlus Nord Buds 3R की बैटरी लाइफ कितनी है?
इन ईयरबड्स की बैटरी बैकअप सिंगल चार्ज पर 38 घंटे तक मिलेगा।
3) OnePlus Nord Buds 3R कहाँ से खरीद सकते हैं?
इसको आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट और OnePlus की वेबसाइट से खरीद सकते है।